एयरपोर्ट में हुई एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल
पिथौरागढ़। एयरपोर्ट में एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान एयर क्राफ्ट को आतंकियों की तरफ से हाईजैक करने की सूचना प्रसारित करने के बाद प्रशासन की टीम ने मुश्तैदी से उनके मंसूबे विफल किए। सोमवार को नैनी सैनी एयरपोर्ट में जिलाधिकारी व एयरपोर्ट निदेशक आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में मॉक किया गया। बीसीएस के नियमों के अनुसार एयरपोर्ट में एक बार यह एक्सरसाइज कराने की बाध्यता है।प्रात: 11: 36 बजे एक एयर क्राफ्ट को आतंकवादियों द्वारा हाईजैक कर लिया गया।उक्त एयरक्राफ्ट में 4 अपहरणकर्ताओं सहित 10 यात्री सवार थे। विमान अपहरण की सूचना के बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी यूनिट,फायर यूनिट ने तत्काल अपने वाहन से विमान का रास्ता ब्लॉक कर दिया। एयरपोर्ट निदेशक ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।बाद में पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने अपहरणकर्ताओं को मार गिराया। यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट/एयरपोर्ट मैनेजर नंदन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला, प्रशिक्षु आईएएस दिवेश साशनी, एसीएमओ डॉ हेमंत मर्तोलिया, प्रभारी एटीएस परमवीर सिंह, निरीक्षण एलआईयू के एस मेहता,निरीक्षण श्वेता दिगारी,एसओ जाजरदेवल केसी आर्या, चौकी प्रभारी एयरपोर्ट खीम सिंह,प्रभारी बीडीएस पीताम्बर शर्मा