पूवे सीएम त्रिवेंद्र ने किया आयुष्मान मेड प्लस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयार: त्रिवेंद्र
विकासनगर। कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। अस्पतालों में संसाधन बढ़ाए गए हैं। सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश के गरीब तबके की सुविधाओं का भी सरकार खयाल रख रही है। आयुष्मान योजना में शामिल अस्पतालों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। ये बातें मंगलवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सेलाकुई में कही। पूर्व मुख्यमंत्री रावत मंगलवार को यहां आयुष्मान मेड प्लस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने उद्घाटन के दौरान कहा कि सेलाकुई में आयुष्मान योजना के तहत उपचार मिलने से गरीब जनता को उपचार के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। इससे लोगों को समय पर उपचार मिलने के साथ ही देहरादून के अस्पतालों पर भी मरीजों का दबाव कम होगा। पूर्व सीएम ने कहा कि अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के प्रयास किए। अभी भी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में लगी हुई है। कोरोना संक्रमण के बाद से ही प्रदेश के अस्पतालों में संसाधन बढ़ाए गए हैं। सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। तीसरी लहर प्रदेश में ज्यादा असर नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार और संगठन दोनों मिलकर जनता के हित में काम रहे हैं। इस दौरान सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, डा. कपिल सकलानी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर, डा. अश्वमेघ, डा. प्रिया सेमवाल, डा. उदय शंकर, डा. भाष्कर, यशपाल नेगी, भगत सिंह राठौर, सुखदेव फर्सवाण आदि मौजूद रहे।