प्राथमिक स्कूलों में व्यायाम शिक्षकों की तैनाती की मांग
चम्पावत। प्रशिक्षित बेरोजगारों ने प्राथमिक स्कूलों में व्यायाम शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। युवाओं का कहना है कि वे लंबे समय से बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को बीपीएड और एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने डीएम विनीत तोमर के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रशिक्षित बेरोजगार भगवती प्रसाद गहतोड़ी, नरेंद्र मोहन जोशी, सतेंद्र गोस्वामी, दीपा गड़कोटी, दीपक नाथ, संतोष बिष्ट, सुरेश जोशी आदि का कहना है कि वे लंबे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हो पाई है।प्रशिक्षित बेरोजगारों ने डीएम के जरिए सीएम को ज्ञापन भेज प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती वर्षवार और वरिष्ठता के आधार पर करने, हर स्कूल में खेल और शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य कर हिंदी, गणित, विज्ञान विषय की तर्ज पर लागू करने और बीपीएड व एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों को आयु सीमा में छूट देने की मांग की।