ठेली गांव को राजस्व गांव घोषित करने की मांग
चमोली। दशोली विकास खंड के ठेली गांव के ग्रामीणों ने उनके गांव को राजस्व गांव की मांग फिर उठाई। इसको लेकर ग्राम पंचायत पलेठी के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक पलेठी की ग्राम दीपा देवी, मैड ठेली के रोशन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में की गई। बैठक में ठेली गांव व पलेठी गांव के जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं के सम्बंध में राजस्व उप निरीक्षक के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों ने ठेली को राजस्व ग्राम बनाये जाने के लिये तर्क और दस्तावेज तथा प्रमाण प्रस्तुत कर पटवारी से आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। इस मौके पर राहुल रावत , सुरेन्द्र रावत , कमला देवी ,दर्शन सिंह , विक्रम सिंह आनन्द सिंह भोला सिंह अध्य्क्ष जमुना देवी, सुभद्रा देवी, पुष्पा देवी, नारायण सिंह बख्तावर सिंह, सोहन रावत , धनवीर, प्रदीप रावत, प्रमोद, धीरज मुकेश सिंह, हिमत सिंह,लक्ष्मण, राजेंद्र सिंह दर्शन सिंह नेगी, आनन्द सिंह, विक्रम सिंह भोला सिंह आदि मौजूद थे।