सफाई कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी
नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मियों ने ठेका प्रथा को समाप्त करने व स्थाई नियुक्ति दिए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की चेतावनी दी है। शनिवार को कालाढूंगी नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने एसडीएम गौरव चटवाल एवं नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक गीता चौधरी को ज्ञापन सौंपा। कालाढूंगी इकाई के अध्यक्ष जीवन वाल्मीकि और जिला महामंत्री महिपाल ने कहा कि मांगें नहीं माने जाने पर प्रदेश के नेतृत्व में 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। इस दौरान, गौरव, कलावती देवी, प्रेम प्रकाश, सचिन, सुमन देवी, सूरजा देवी, अनिल, महेंद्र सिंह, रेखा देवी, सुमित्रा देवी, धीरज आदि मौजूद रहे।