विधायक को दिखाये काले झंडे, वापस जाओ के लगाये नारे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विधायक पौड़ी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए रविवार को मांडाखाल के पास स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक को काले झंडे दिखाते हुए विरोध किया। विधायक के समझाने व समस्याओं पर उचित कदम उठाने के आश्वासन के बाद ही ग्रामीण शांत हुए।
रविवार को पौड़ी विधायक मुकेश कोली इंटर कालेज पोखरीखेत में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान मांडाखाल के पास सड़क पर विधायक के पहुंचते ही कलूंण, सीकू, भैंसवाड़ा, श्रीकोट, पोखरीखेत, चोरकंडी गांव के ग्रामीणों ने विधायक को काले झंडे दिखाते हुए वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सुमन सिंह रावत का कहना था कि चार साल बीतने के बाद आज तक क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं लेकिन स्थानीय विधायक ने कभी भी जनता की सुध नहीं ली। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बनी है। इसको लेकर विरोध किया गया है। विधायक ने ग्रामीणों के साथ वार्ता कर समस्याओं के हल का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि सरकार ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों में 22 हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी की है। युवा इन पदों पर आवेदन कर सकते है। कोरोना के चलते भर्ती करने में देर हुई है। उन्होंने स्थानीय समस्याओं के भी हल का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और विधायक कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। विरोध करने वालों में चंद्रमोहन सिंह गुंसाई, दर्शन, सुरेंद्र सिंह, सोहन रावत आदि शामिल थे।