गैरसैंण में पर्यावरण मित्रों ने किया प्रर्दशन –
चमोली। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गैरसैंण नगर पंचायत से संबद्ध पर्यावरण मित्रों का आंदोलन जारी रहा। गुरुवार को पर्यावरण मित्रों ने गैरसैंण नगर में जुलूस एवं प्रदर्शन किया तथा उनकी मांगों को अबिलंब पूर्ण करने की मांग की। बताते चले कि चार दिन से सफाई कर्मियों की हड़ताल से गैरसैंण नगर में सफाई की व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गयी है। इस बीच प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा उठाने आयी गाड़ी को घेर लिया व उनके आगे प्रदर्शन कर कूड़ा उठाने से रोकते हुये उससे बेरंग वापस भेज दिया। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संगठन के स्थानीय अध्यक्ष सुदेश कुमार का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन् करने वालों में सुदेश कुमार, रोहित, दीपक, दिनेश, सुनील, पवन अमित, पप्पु, कुलदीप, विक्की, गौतम, राहुल और अमित आदि थे।