आईएससी बोर्ड रिजल्ट घोषित: अभिनव, धारा और नंदीका ने किया कॉवेंट स्कूल टॉप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आईएससी ने बारहवीं और दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिये है। एसटी जोसेफ कॉवेंट स्कूल कोटद्वार के बारहवीं विज्ञान वर्ग में अभिनव चौहान ने 98 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में धारा रावत ने 97 प्रतिशत और दसवीं में नंदीका ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि बारहवीं विज्ञान वर्ग के छात्र अभिनव चौहान ने 98, नितिन ने 96.75, सुयश रावत ने 96, ऋषभ चौधरी ने 96, अतुलिया रावत ने 96, सिमरन नेगी ने 95.75, विवेक गुसांई ने 95, बसंत कोटनाला ने 95, तान्या बिष्ट ने 94.25, अनिष्का अग्रवाल ने 93.23, आयुष गुसांई ने 92.5, शुभम नौटियाल ने 92.25, सृष्टि रावत ने 92, ऋषभ रावत ने 91.75, अजय नेगी ने 91.5, महक देवरानी ने 90.25, विदुषी रावत ने 90.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। वाणिज्य वर्ग में धारा रावत ने 97, अंजलि नेगी ने 96, इषिता नेगी ने 93.50, उदति माहेश्वरी ने 93.25, सरवन गुसांई ने 91, सुमित राणा ने 90.75 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यालय का नाम रोशन किया। दसवीं की छात्रा नंदीका ने 98.6, साक्षी बडोला ने 98.4, अरनिदम जखवाल ने 97.8, साक्षी नेगी ने 97.4, पंकज रावत ने 97.2, समीक्षा बिष्ट ने 97, पराजना उनियाल ने 97, सौम्या भारद्वाज ने 97, शुभम जोशी ने 97, सोनम राणा ने 96.8, अनीषा जोशी ने 96.8, संयम बिष्ट 96.8, मानसी भारद्वाज ने 96 और देव कुमार ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।