चंडाक में पहाड़ी से कार में गिरा मलबा
पिथौरागढ़। नगर के चंडाक मार्ग स्थित झरने के समीप पहाड़ी से एक कार के ऊपर मलबा गिर गया। इससे कार में सवार दो व्यक्ति बाल-बाल बचे। शनिवार को हरपाल सिंह नामक व्यक्ति अपने एक अन्य साथी हरीश सिंह के साथ कार संख्या यूके05 बी 5676 से जिला मुख्यालय से चंडाक की तरफ जा रहा था। झरने के समीप पहुंचते ही एकाएक पहाड़ी से मलबा गिरने लगा। मलबा गिरता देख चालक हरपाल ने कार की रफ्तार तेज कर दी। गनीमत रही कि मलबा कार के पिछले हिस्से में गिरा। इससे कार में सवार दोनों व्यक्ति सकुशल बच गए। अगर मलबा कार के अगले हिस्से में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना में कार को काफी नुकसान हुआ है। कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।