जूहा कुल्याल गांव में शिक्षक तैनात करने की मांग
चम्पावत। लधियाघाटी के कुल्याल गांव राजकीय जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक तैनात करने की मांग पर बीडीसी सदस्य व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बोहरा ने डीएम विनीत तोमर और सीईओ आरसी पुरोहित को ज्ञापन दिया। शैलेंद्र ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते कुल्यालगांव जूहा की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। कुछ समय से यहां स्थाई शिक्षक न होने के कारण विद्यार्थियों की संख्या लगातार घटती जा रही है। बताया कि यहां तीन कक्षाओं के बच्चों की जिम्मेदारी एक अस्थाई शिक्षक पर है। इससे पठन-पाठन मुश्किल हो गया है। उन्होंने स्कूल में दो स्थाई शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई।