मेयर ने किया बहेड़ास्रोत गदेरे का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने वार्ड नंबर एक रतनुपर के बहेड़ास्रोत गदेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को उक्त गदेरे की सफाई कराने को कहा।
नगर निगम द्वारा जंगलात चौकी क्षेत्र से नीचे खोह नदी की ओर बहने वाले बहेड़ास्रोत गदेरे की जेसीबी मशीन की सहायता से नालों में आये मलवे की सफाई कराई जा रही है। सोमवार को महापौर हेमलता नेगी ने बहेड़ास्रोत गदेरे का निरीक्षण किया। महापौर ने कहा कि वर्तमान में दैवीय आपदा के चलते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा बाढ़ सुरक्षा कार्य कराये जाने थे, लेकिन अभी तक बाढ़ सुरक्षा कार्य नहीं करवाये गये है। जिस कारण बरसाती पानी के लोगों के घरों में घुसने का खतरा बना हुआ है। मेयर ने कहा कि इसी खतरे को देखते हुए नगर निगम द्वारा अपने संसाधन से प्राथमिकता के अनुसार गदेरों की सफाई कराई जा रही है। आजकल वार्ड नंबर एक रतनुपर के बहेड़ास्रोत गदेरे की सफाई कराई जा रही है। पूर्व में भाबर क्षेत्र में धोबीस्रोत एवं तेलीस्रोत गदेरे की सफाई कराई गई थी। इस मौके पर पार्षद हरीश नेगी, अनिल रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुसुम असवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश असवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।