सड़क की मांग को लेकर रहा क्रमिक अनशन जारी
पिथौरागढ़। मड़कनाली सुरखालपाठक मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन 17वें दिन भी जारी रहा। समिति के अध्यक्ष ललित सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार व प्रशासन ग्रामीणों की मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है। इस दौरान लाल सिंह,केशर सिंह,लक्ष्मण सिंह,जगत सिंह,गोपाल सिंह,हरीश सिंह, नीरज सिंह, शेर सिंह,केशर सिंह,पुष्कर सिंह, राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे।