भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी का जोरदार स्वागत

Spread the love

देहरादून। भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी का महानगर कार्यालय में आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। भाजयुमो महानगर के कार्यकर्ताओं ने रिस्पना पुल से लेकर महानगर कार्यालय तक रैली निकालकर आतिशबाजी भी की। उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने युवाओं में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरा। महानगर कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नेहा जोशी स्वागत के कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से ही मुझे यह अहम जिम्मेदारी मिली, जिसका बखूबी निर्वहन करूंगी और युवा मोर्चा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी द्य संबोधन के दौरान नेहा जोशी स्वर्गीय उमेश अग्रवाल को याद करते हुए भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां पुरुष और महिला, दोनों को समान सम्मान मिलता है द्य उन्होंने विधायक खजानदास और महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट का हर कदम पर अभिभावक के समान मार्गदर्शन करने के लिए आभार प्रकट किया द्य उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने पिता से कहा कि वह जनसेवा के लिए राजनीति में जाना चाहती हैं तो उनके पिता ने कहा अगर सयम्म रख सकती हो और सच में दिल में जनसेवा की भावना है तो जरूर जाओ द्य कहा कि अब आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी का समय आ गया है द्य उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आश्वासन लिया कि इस बार 60 प्लस सीटों पर भाजपा का परचम लहराना चाहिए द्य साथ ही उन्होंने कहा कि वह सदैव कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी हैं और उनके बीच रहकर कार्य करेंगी द्य इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राजपुर विधायक खजान दास, महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, अनिल गोयल, आदित्य चौहान, राहुल रावत, आशीष रावत, सिद्धार्थ अग्रवाल, जितेंद्र बिष्ट, दीपक रावत, निखिल शर्मा, अभिषेक नेगी, सिद्धार्थ राणा, विक्की शर्मा, शंकर रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *