हल्द्वानी। कुमाऊं कॉलोनी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा के पास स्थित स्कूल व मंदिर के पास रकसिया नाले के उफान के चलते स्थानीय लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने नाले पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की है। गुरुवार को डॉ. आंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन के अध्यक्ष जीआर टम्टा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मामले में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन दिया। उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुटियाल ने कहा कि बरसात में आसपास के लोगों के घरों में जाने वाली एकमात्र सड़क में नाले के चलते दिन रात पानी रहता है, जिसके चलते लोग घरों से नहीं निकल पाते हैं। डीएम गर्ब्याल ने मामले में ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में संयुक्त सचिव गोविंद राम गौतम, कोषाध्यक्ष सुंदर लाल शामिल रहे।