आशा कार्यकत्रियों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
चम्पावत। चम्पावत में जिले भर की आशा कार्यकत्रियों ने जुलूस निकाला। उन्होंने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। बाद में कार्यकत्रियों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा। शीघ्र मांगों पूरी नहीं किए जाने पर उन्होंने एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। शुक्रवार को आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन जिलाध्यक्ष सरोज पुनेठा के नेतृत्व में आशाओं ने चम्पावत मोटर स्टेशन से कलक्ट्रेट तक नारेबाजी कर जुलूस निकाला। कलक्ट्रेट में कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने 12 सूत्रीय मांग पर कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने आशा वर्ककरों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, न्यूनतम 21 हजार वेतन देने, आंगनबाड़ी वर्कर की तर्ज पर सुविधाएं देने, पेंशन देने, कोरोना भत्ता देने, कोविड में लगी कार्यकत्रियों को बीमा का लाभ देने, कोरोना ड्यूटी के दौरान मृत वर्करों के आश्रितों को 50 लाख बीमा देने, बकाया भुगतान करने समेत 12 सूत्रीय मांग पूरी करने को कहा। बाद में कार्यकत्रियों ने प्रशासन के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा।