दिनेशपुर में प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति की क्षेत्रीय इकाई का गठन
रुद्रपुर। प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति का विस्तार करते हुए दिनेशपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष आशीष बाला नियुक्त किया गया। साथ ही संगठन के अन्य पदों पर नए चेहरे को जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान बंगाली समाज के विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। रविवार को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष राय के आवास पर प्रादेशिक कल्याण समिति के बैनर तले क्षेत्रीय कमेटी का गठन किया गया। बैठक में अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष में नरेश तपाली, विजय सिकदार, नित्यानंद मंडल, सोनू विश्वास, संजीव मंडल सुभाष व्यापारी समीरन पाण्डे व संगठन के महासचिव दीपक चक्रवर्ती, सचिव में काली पद मंडल, महातप राय, दीपक सरकार को नियुक्त किया गया। इसके अलावा संगठन सचिव नव कुमार ढाली, जगदीश बावली सुभाष भक्त को जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही संगठन के कोषाध्यक्ष पुलिन को जिम्मेदारी मिली। वहीं क्षेत्रीय कमेटी के महिला नगर अध्यक्ष में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना विश्वास को कमान सौंपी गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, बंगाली कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती, तारक बाछाड़, ममता हालदार, समीर राय शिव पद विश्वास, विकास सरकार, सुदर्शन विश्वास, बिरंची पद राय, निखिल बढई, दिलीप अधिकारी, नकुल बक्शी, जगन्नाथ सरकार, जीवन राय, अमित वैद्य, मधुसुधन सरकार, निर्मल सरकार, शिवपद सरकार, सत्यजीत बाछाड़, अनादिंजन हालदार, रंजन कमार राय, सतीश मंडल, विरेन्द्र मंडल, नटवर मिस्ती, विमल राय, नरेश तापली समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नारायण हाल्दार ने किया।