बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
काशीपुर। तेज गति से जा रहे दो बाइक सवारों ने एक वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। लेकिन, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मोहल्ला भौना कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय मोहन तेल मिल में काम करते थे। बुधवार देर शाम वह ट्रैक्टर लेकर दोराहा स्थित धर्मकांटे पर पहुंचे। ट्रैक्टर खड़ा करने के बाद वह सड़क पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों ने मोहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोहन गंभीर रूप से घायल हो गये। वहां से गुजर रहे एक टेंपो चालक ने मोहन को गंभीर घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मोहन को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन आनन फानन में ही उनको लेकर हल्द्वानी पहुंचे, लेकिन दौरान उनकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।