पुरानी गौशाला पड़ी है बन्द, निर्माणाधीन गौशाला का भी रूका है काम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पुरानी गौशाला बन्द पड़ी मिली। जिसमे 50 आवारा पशुओं को रखने के लिए पर्याप्त स्थान है। यह जानकारी देते हुए परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बडथ्वाल ने कहा कि नगर की एक बड़ी समस्या आवारा पशुओं के लिए गौशाला न होना है जिसके समाधान की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि उक्त समस्या पर नगर आयुक्त ने जल्द ही समाधान करने का लिखित में हमारे संगठन को आश्वासन दिया था।
उन्होंने कहा कि नई गौशाला अब भी पूर्ण होने का इन्तजार कर रही है। निर्माणाधीन गौशाला का कार्य जल्द ही पूर्ण कर इन दोनो गौशालाओं मेें आवारा पशुओं को बांधना शुरू किया जाय। बैठक में के सी पी डोबरियाल, उम्मेद सिंह चौहान, गोपाल कृष्ण बडथ्वाल,वलवान सिंह रावत, सुभाष कुकरेती उपस्थित थे।