अभाविप ने की परीक्षा तिथि बदलने की मांग
पिथौरागढ़। अभाविप ने कुमाऊं विवि से सभी सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियों को बदलने की मांग की है। एलएसएम महाविद्यालय में अभाविप के कॉलेज मंत्री पीयूष उप्रेती के नेतृत्व में युवाओं ने प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। कहा सभी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा तिथि आगामी 1 सितंबर तय की गई है। कोरोना काल के चलते विगत छह माह से सम्पूर्ण शिक्षण संस्थान पठन पाठन कार्य बंद है और न ही महाविद्यालय में पठन पाठन कार्य हो पाया है। सीमांत क्षेत्र का सबसे बड़ा कैंपस होने के कारण दूरस्थ ग्रामों से छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने इधर आते हैं। नेटवर्क सुविधा भी सुचारू रूप से न होने के कारण ऑनलाइन क्लासेज लेने में भी छात्र-छात्राएं असमर्थ है। उन्होंने परीक्षा तिथि संशोधित करने की मांग की है। यहां इंदर सिंह बथियाल आदि रहे।