निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता सही न मिलने पर विधायक नाराज
नैनीताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने शुक्रवार को ओखलकांडा ब्लॉक के तितरा गधेरे में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति और गुणवत्ता सही न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। विधायक ने बताया कि आठ महीने से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन पुल के चारों ओर ठेकेदार सिर्फ खुदाई करवाई है। जिसके चलते पुराना पुल भी कमजोर हो गया है। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।