पीआरडी जवानों ने की वर्ष भर रोजगार देने की मांग
चम्पावत। पीआरडी जवानों ने वर्ष भर रोजगार देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख सुमनलता के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। बाद में प्रेम राणा की अध्यक्षता और प्रकाश राम के संचालन में हुई बैठक में उन्होंने समस्याओं पर विचार विमर्श किया। जवानों ने कहा कि कोविड के दौरान वे पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। लेकिन उन्हें पर्याप्त मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने पीआरडी जवानों को वर्ष भर रोजगार देने, कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों में तैनात जवानों को संविदा कर्मचारी घोषित करने, 21 हजार रुपये मासिक मानदेय देने, वर्ष में 15 दिन का अवकाश देने की मांग की। बैठक में शारदा, गंगा राम, जगदीश राम, सुरेश राम, प्रदीप राम, किरन राम, बहादुर सिंह, चम्पा देवी, पुष्पा देवी, रोशन सिंह आदि मौजूद रहे।