नेशनल हैंडलूम डे पर भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आज मंडल नैनीडांडा में भाजपा महिला मोर्चा ने नेशनल हैंडलूम डे पर खादी से बनी उपहार भेंट कर उत्सव के रूप मनाया। जिसमें कहा गया कि इस नेशनल हैंडलूम डे 7 अगस्त पर वोकल फॉर लोकल हैंडलूम को बढ़ावा देकर अपने बुनकरों का समर्थन करने का संकल्प लें।
इस अवसर पर मंडल प्रभारी लक्ष्मी रावत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिला व बुजुर्ग महिलाओं को खादी ग्राम उद्योग कोटद्वार में हैंडलूम निर्मित बैग, साड़ी, मास्क उपहार स्वरूप भेंट किये गए। सभी ने संकल्प लिया कि खादी से बनी सामग्री का दैनिक जीवन में उपयोग करेंगे व लोगो को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर लक्ष्मी रावत ने कहा है कि नेशनल हैंडलूम डे के पीछे मुख्य सार सिर्फ कारीगरों के आत्मविश्वास या आय को बढ़ावा देना नहीं है बल्कि हैंडलूम उत्पादों को अधिक से अधिक मान्यता प्रदान करना है। जिससे देश का नाम विदेशों में भी इस कार्य के प्रति आकर्षण बढ़ सके। कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी, विधायक प्रतिनिधि मुन्नी ध्यानी ,रेखा देवी, गुड्डी देवी, विद्या देवी, दीपा देवी, मनोहरी देवी, कान्ति देवी, दर्शनी देवी, रेनू देवी, गीता, प्रभा उनियाल,देवेश्वरी देवी, आदि मौजूद रहीं।समस्त सहयोगकर्ताओ का हृदय से आभार व धन्यवाद।