ईको विकास समिति ने सफाई अभियान चलाया
रुद्रप्रयाग। ईको विकास समिति तुंगनाथ चोपता द्वारा वृहद सफाई अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें चोपता से तुंगनाथ पैदल मार्ग पर प्लास्टिक व कूड़ा एकत्रित किया गया। चोपता व तुंगनाथ से जुड़े पर्यटक स्थलों में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा ईडीसी का गठन किया गया। जो साफ सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में जुटी हुई है। वहीं स्वच्छता अभियान के बाद चोपता व तुंगनाथ के व्यापारियों को कूड़ेदान भी वितरित किए गए व नियमित कूड़ेदान का इस्तेमाल करने की अपील की गयी। ईको पर्यटन विकास समिति के सदस्यों,नगर व्यापार मंडल व घोड़ा खच्चर संचालकों के सहयोग से इस स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग दस कुंतल कूड़ा एकत्रित किया गया। वहीं चोपता से लगे बनियाकुंड में जल्द उत्तराखंड का पहला नेचर कैनोपी वॉक जल्द बनाया जाएगा। जो साठ से सत्तर वर्ष पुराने पेडों पर बीस से पच्चीस फीट की ऊंचाई पर बनाई जा जाएगी। जिस पर चढ़कर पर्यटक आसानी से वन्यजीवों व प्रकृति को निहार सकेंगे। जिसकी जिम्मेदारी भी ईडीसी को दी जाएगी। ईको विकास समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र मैठाणी ने कहा कि ईडीसी के माध्यम स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया एवं पर्यटकों से लगातार स्वच्छता बनाए रखने की अपील की जा रही है। इस मौके पर उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह,पृथ्वी नेगी,विक्रम सिंह,जयबीर सिंह,कुंवर सिंह,दिनेश सिंह,बीरबल सिंह,राजेन्द्र सिंह,महावीर सिंह आदि थे।