नाबालिग के साथ दुष्कर्म के विरोध में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
देहरादून। दिल्ली में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के विरोध में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
रविवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पीड़िता को इंसाफ देने की मांग को लेकर गांधी पार्क के पास नारेबाजी की। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में उन्होंने दुष्कर्म आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये का मुआवजा देने, पीड़िता के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी देने और छह माह के भीतर ट्रायल पूरा करने की मांग की। पीड़िता को न्याय नहीं मिलने पर भीम आर्मी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष कपिल, प्रदेश सचिव आकाश दीप, महानगर अध्यक्ष आजम खान, राजीव कुमार, दिलशाद खान, उमेश आदि शामिल रहे।