केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद हुए सीटू सम्बद्ध संगठन, जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन ( सीटू) ने श्रम कानूनों में किए गए बदलावों को वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन में किसान सभा व अन्य संगठनों ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
सीटू के पदाधिकारी देवानंद नौटियाल व किसान सभा के सुरेंद्र रावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जनविरोधी नीतियां अपनाई जा रही हैं। कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते आज लोग बेहद पिछड़ चुके हैं। आलम यह है कि आज गरीब और गरीब हो गया है। कहा कि मजदूर और दिहाड़ी करने वालों के सामने आज आजीविका का संकट खड़ा हो चुका है। सीटू के बैनर तले अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को डीएम कार्यालय के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर सीटू संबद्ध विभिन्न संगठन एकत्रित हुए। उन्होंने केंद्र सरकार से श्रम कानूनों में किए गए बदलावों को वापस लेने, विद्युत संशोधन अधिनियम 2020 को रद्द करने, कृषि कानून बिलों को वापस लेने, महंगाई पर अंकुश लगाने, न्यूनतम वेतन 21 हजार देने, ठेका प्रथा समाप्त करने, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग उठाई। कहा कि ये सभी भारतीय नागरिक हैं इन्हें भी समान अधिकार दिए जाने चाहिए।
इस मौके पर नरेश नौडियाल, हरीश नेगी, रोशनी बिष्ट, मंजू उनियाल, शिखा कोहली आदि शामिल थे।