गुलदार की दहशत से ग्रामीण खौफ
अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में इन दिनों गुलदार की दहशत से ग्रामीण खौफ जदा है। दिन ढलते ही आबादी क्षेत्रों में गुलदार की चहल कदमी से ग्रामीणों को मवेशियों और खुद की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। विकासखंडके ग्राम पंचायत बेह गागिल, मेहला और पातलीबगड़ के ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की। कहा गुलदार की धमक से अंधेरा होते ही ग्रामीणों घरों में दुबकने को मजबूर है। उन्होंने कहा गुलदार जिस तरह घरों के आस पास मंडरा रहा है उससे उन्हें छोटे बच्चों की चिंता सताने लगी है। कई पालतू मवेशियों को गुलदार अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग से संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर गुलदार को पिंजरे में कैद कर उन्हें आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।