तहसील में अव्यवस्थाओं को लेकर किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। देवलथल के लोगों ने तहसील में अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन किया। कहा सरकार ने तहसील तो खोल दी। लेकिन उसमें जरूरी व्यवस्था करना भूल गई। एसडीएम के नियमित तहसील में न बैठने से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सैनिक बाहुल्य क्षेत्र में पूर्व सैनिकों का शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण करने के लिए 80 किमी दूर डीडीहाट की दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बुधवार को बाराबीसी उत्थान समिति के आह्वान पर देवलथल के लोगों, पूर्व सैनिकों ने पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में मुख्य बाजार में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा देवलथल में तहसील तो खोल दी गई। लेकिन यहां की अव्यवस्थाओं से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। आय, स्थाई, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील कर्मी जानबूझकर लोगों के काम अटका रहे हैं। कहा पूर्व में सप्ताह में एक दिन तहसील में एडीएम के बैठने का कार्यक्रम तय था, जिससे लोगों को खासी राहत मिल रही थी। लेकिन पिछले कई महिनों ने एसडीएम के यहां न बैठने से लोगों को जरूरी काम के लिए 80 किमी दूर डीडीहाट की दौड़ लगानी पड़ रही है। कहा पूर्व सैनिकों को शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के लिए डीडीहाट के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।