अच्छी खबर- अब चार के बदले एक ही दवा से होगा क्षय रोगियों का इलाज
-स्वास्थ्य विभाग ने किया डेली रीजिमिन फिक्स डोज कांबिनेशन शुरु
नई टिहरी। क्षय रोग(टीबी) के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। रोगियों को इलाज के लिए अब अलग-अलग दवाईयों का सहारा नहीं लेना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला चिकित्सालय में रविवार से डेली रीजिमिन फिक्स डोज कांबिनेशन शुरु किया है। इससे पूर्व क्षय रोगियों को चार दवाईयां खानी पड़ती थी, लेकिन अब एक ही दवाई खानी पड़ेगी।रविवार को जिला चिकित्सालय बौराड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेली रीजिमिन फिक्स डोज कांबिनेशन की शुरुआत की गई।
क्षय रोग के मरीजों को अब अलग-अलग दवाईयां नहीं खानी होंगी। जिसमें रोगी को अलग-अलग दवाओं के बदले यह एक ही दवा दी जाएगी। जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी ने रोगियों को यह दवा खिलाकर इसकी शुरुआत की। उन्होंने बताया कि जिले में 766 क्षय रोगी है। अब छोटे बच्चों के लिए भी घुलनशील दवा दी जाएगी। बताया कि इसके बाद से इस दवा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अतिरिक्त विभिन्न अस्पतालों में भी वितरित की जाएगी, ताकि रोगियों को यह दवा आसानी से मिल सके। मरीज को सभी दवाईयों के बदले सिर्फ एक डोज ही लेनी होगी। इस मौके पर डॉ. अमित रॉय, दीपा, रुआली, रामकुमार, ऋषभ उनियाल, तुलसा चौधरी आदि मौजूद रहे।