प्राकृतिक आपदाओं में युवाओं की भागीदारी पर हुआ राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित
चमोली। डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राकृतिक आपदाओं में युवाओं की भागीदारी विषय को लेकर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने आपदा में प्रतिवर्ष होने वाले जानमाल एवं आर्थिक नुकसान पर चर्चा की। कार्यक्रम में आपदा से राहत एवं बचाव में स्थानीय युवाओं को शामिल करने पर जोर दिया गया। कहा गया कि स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर आपदा एवं बचाव कार्यों को बेहतर तरीके से धरातल पर उतारा जा सकता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जगदीश प्रसाद, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल एमके बिंदास, अंतराष्ट्रीय आपदा नियंत्रक न्यूनीकरण विशेषज्ञ डा. सतेंद्र सिंह, एफएओ खाद्य एवं कृषि संगठन काहिरा मिश्र के डा. बीएस प्रकाश, पर्यावरणविद अनिल जोशी, डा. नवीन जनरल, कार्यक्रम के संयोजक डा. आरसी भट्ट, कार्यक्रम समन्वयक डा. योगिता गबरियाल, डा. नेहा तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किए। वेबीनॉर में डा. वंदना तिवारी, डा. एमएस कंडारी, डा. राधा रावत, डा. चंद्रावती टम्टा, डा. सत्यराज सिंह, डा. रूपेश कुमार सहित महाविद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शिरकत की।