रानीखेत चिकित्सालय में मुफ्त जांच की कवायद शुरू
अल्मोड़ा। रानीखेत सरकारी अस्पतालों में मरीजों की निºशुल्क पैथोलॉजी जांच की मुख्यमंत्री की घोषणा का नगर के गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में क्रियान्वयन शुरू गया है। अस्पताल में इसके लिए निजी संस्था के लिए कलेक्शन सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें प्राइमरी पैथोलॉजी जांचों की भी सुविधा मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके पांडे ने बताया कि वर्तमान में चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब में कई तरह की जांचों की सुविधा न्यून दरों पर उपलब्ध है। लेकिन थायराईड, हिस्टो पैथोलॉजी, बॉयप्सी, बोन मैरो, ट्यूमर, कैंसर जैसी बड़ी जांचों की सुविधा चिकित्सालय में की लैब नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आदेश चिकित्सालय में पहुंच गया है। अधिकृत पैथोलॉजी के प्रतिनिधि यहां पहुंच गए हैं। कक्ष बन जाने के बाद उनका काम शुरू हो जाएगा। कुछ विशेष प्रकार की जांचों के लिए मरीज को कलेक्शन सेंटर जाना हो। इसकी व्यवस्था संबंधित अधिकृत लैब की तरफ से की जाएगी।