ट्रंचिंग ग्राउंड मामले में न्यायालय ने जारी किये नोटिस : बाली
काशीपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा है कि ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर 50 करोड़ रुपये के खनन के खेल के आरोपों को लेकर तीन जनहित याचिकाओं को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर विपक्षीगणों को नोटिस जारी किया है। याचिकाएं स्वीकार कर लिए जाने से अब स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने मेयर पर जो आरोप लगाए हैं वे निराधार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई राजनीति में भ्रष्टाचार करेगा वह बच नहीं पायेगा और वह कोई भी आरोप राजनीतिक द्वेष से बिना सबूत किसी पर भी नहीं लगायेंगे। आप नेता दीपक बाली गुरुवार को रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले उन्होंने ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर मेयर पर 50 करोड़ के खनन के खेल के आरोप लगाए थे। इसके बाद बाजपुर निवासी इंद्रजीत सिंह व प्रीतम सिंह सहित अन्य व्यक्तियों ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में अलग-अलग तीन याचिका दायर की थी। इन याचिकाओं को स्वीकार कर संयुक्त खंडपीठ ने इस प्रकरण से जुड़े विपक्षियों को नोटिस जारी कर दिया है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि नगर निगम खनन का प्रस्ताव पास नहीं कर सकता और उपरोक्त भूमि ग्राम ढकिया कला तहसील काशीपुर में स्थित है और ग्राम ढकिया कला नगर निगम काशीपुर की सीमा से बाहर है। इससे नगर निगम अपनी सीमा से बाहर का कोई प्रस्ताव पास नहीं कर सकता। याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट से मामले की जांच एसआईटी से कराने का अनुरोध किया था। कहा कि वह न्यायालय की कार्रवाई का स्वागत करते हैं और उन्हें अदालत पर पूर्ण विश्वास है कि इस प्रकरण में सच्चाई जनता के सामने आएगी।