सौरभ ने जन्मदिन पर किया रक्तदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हिंदू जागरण मंच के प्रचार प्रमुख सौरभ गोदियाल ने जन्म दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान किया। साथ ही सिद्धबली मंदिर परिसर में जामुन, आंवला, पीपल के वृक्षों का रोपण किया।
मंच के प्रचार प्रमुख सौरभ गोदियाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जन्म दिवस पर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के उपरांत स्वैच्छिक रक्तदान किया। वह विगत 5 वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान कररहे हैं एवं आवश्यकता पड़ने पर कई बार रक्तदानकर चुके हैं। उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक रक्तदान कर मानवता का धर्म निभाये और ंवृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्ध करने में योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर कपिल, सूरज राणा, विमल कोठियाल, रविंद्र बिष्ट, सत्यपाल, मुकेश रावत, कमलेश ध्यानी, कमल कोठियाल, सुरभि नेगी, प्रीति, स्वाति सेमवाल आदि मौजूद थे। (फोटो संलग्न है)