टीएचडीसी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
चमोली। लकनन्दा नदी पर निर्माणाधीन विष्णुगाढ़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना निर्माती संस्था टीएचडीसी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए पैनी और हेंलग ग्रामीणों ने टीएचडीसी गेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि टीएचडीसी ने परियोजना निर्माण से पूर्व कई विकास कार्य करने के वायदे परियोजना प्रभावित गांवों और क्षेत्र के लिए किए, लेकिन आज वह अपने वादों से मुकर गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव वालों ने विद्युत परियोजना को अपने खेत, खलियान और चारागाह सब दे दिए, लेकिन प्रभावित गांवों में विकास कार्य नहीं किए जा रहे है। ग्रामीणों ने मांग की है कि टीएचडीसी अगर जल्द से जल्द गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं करती है तो विरोध स्वरूप आन्दोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने अपनी मांगों के लिए जिलाधिकारी चमोली को भी ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर गुड्डू लाल ग्राम प्रधान, आनंद सैलानी पूर्व प्रधान, कुंदन लाल सरपंच, प्रदीप भंडारी, महिला मंडल अध्यक्ष गीता देवी, कमला देवी जुगराज, राहुल कुमार, महेश्वरी देवी आदि मौजूद रहे।