सांसद ने किया करोड़ों की सड़कों का शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रविवार को विभिन्न सड़कों का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी।
सांसद तीरथ सिंह रावत ने जनसंपर्क एवं भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को कल्जीखाल में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत करीब 484 लाख से बनने
वाली कल्जीखाल डूंगरा से सुजाखाल मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत खांडूसैंण में खांडूसेंड में भुवनेश्वर मंदिर
भवन पोखरी मोटर मार्ग का अपग्रेडेशन कार्य लागत करीब 729 लाख, प्रेमनगर में प्रेमनगर गडोली खंडाह मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। जिसकी लागत करीब
629 लाख हैं। तत्पश्चात सांसद श्री रावत खंडाह पहुंचे जहां उन्होंने डोब श्रीकोट जामणखाल से कठूड लिंक पोखरी मोटर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर
संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।