पूर्वा पाकिस्तानी शब्द हटाने के आदेश पर बंगाली महासभा ने मनाया जश्न
रुद्रपुर। उत्तराखंड में बसे बंगालियों के जाति प्रमाण पत्र में लिखे आ रहे पूर्वी पाकिस्तानी शब्द को समाप्त करने के शासन आदेश को जारी होने पर बंगाली महासभा एवं भाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों के साथ नगर में रैली निकालकर खुशी व्यक्त की। जगह-जगह एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आदेश का स्वागत कर उत्तराखंड सरकार का शुक्रिया अदा किया। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। उत्तराखंड राज्य में बसे बंगाली लोगों के प्रमाण पत्रों में पिछले लंबे समय से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द लिखा आ रहा था। जिसे हटाने के लिए बंगाली समाज संघर्ष कर रहा था। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस शब्द को हटाने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया। मंगलवार को शासन आदेश भी जारी कर दिया गया। इसके बाद मंगलवार को बंगाली महासभा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। नगर भर में ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालकर खुशी व्यक्त की। अबीर-गुलाल लगा कर शासन के आदेश का स्वागत किया। बंगाली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शाह ने कहा उत्तराखंड में बसे बंगालियों की समस्या पिछले समय से चली आ रही थी। जिसके लिए लंबा संघर्ष भी किया गया। इस मौके पर हिमांशु सरकार, सुभाष सरकार, चंद्रकांत मंडल, सीमा सरकार, सुधीर राय, शिशिर तरफदार, प्रोजीत मंडल, गोविंद मंडल, सत्यजीत विश्वास, सरोज मंडल, रहित मंडल आदि मौजूद रहे।