ज्वालापुर के व्यापारियों ने की कूड़ा व अतिक्रमण हटवाने की मांग
हरिद्वार। ज्वालापुर शहर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रेलवे फाटक के पास डाले जा रहे कूड़े व सड़क के दोनों और अतिक्रमण की समस्या को लेकर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को मौका मुआयना कराकर समस्याओं के समाधान की मांग की। व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि पिछले 2 माह से नगर निगम द्वारा पूरे शहर से इकट्ठा किया गया कूड़ा रेलवे फाटक से लेकर रेलवे स्टेशन के मध्य जो पटरी पार्किंग के लिए सुनिश्चित की गई थी उस पर डाला जा रहा है। जिससे निरंतर फैल रही भारी दुर्गंध व की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। पूर्व में भी निगम को इस विषय में कई बार मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया गया। परंतु नगर निगम द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। व्यापार मंडल के संरक्षक रवि धींगरा व प्रवीण कुमार ने कहा कि पिछले लंबे समय से सेक्टर 2 से लेकर भगत सिंह चौक तक मूर्ति बनाने वालों ने सड़क किनारे अतिक्रमण किया हुआ है। जिससे यातायात बाधित रहता ही है। इसके अलावा शाम होते ही गुंडा तत्व भी क्षेत्र में सक्रिय हो जाते हैं तथा नशे में राहगीरों से लड़ाई झगड़ा करते हैं। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्य नगर आयुक्त ने तत्काल कूड़ा डालने का स्थान अन्यत्र ले जाने का आश्वासन दिया एवं रेहडी एवं ठेलीयों को तत्काल वहां से हटवा कर भगत सिंह चौक के निकट बनी पटरी पर स्थानांतरित करने का आदेश दिया साथ ही मौके से ही प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कोतवाली से वार्ता की एवं उन्हें भविष्य में इस क्षेत्र में रेडी एवं फल सब्जी की ठेली ना लगने देने को कहा।
इसके अलावा संबंधित अधिकारी को मुनादी कराकर 3 दिन के अंदर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान सत्येंद्र मेहता, किशोर अरोड़ा, ओमप्रकाश विरमानी, दिनेश गोयल, संजीव अरोड़ा, सुमित अरोड़ा, निखिल बहल, हितेन अरोड़ा, विनय गुप्ता, अनूप जिंदल, तिलक राज अरोड़ा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।