रहस्यमय तरीके से लापता युवक जंगल से बरामद
नई टिहरी। देवप्रयाग के निकट रहस्यमय तरीके से लापता दिल्ली निवासी युवक यहां पुलिस को करीब तेरह दिन बाद घने जंगल में एक खंडहर में मिला। जंगली जानवरों के बीच जंगल में रह रहे युवक का पता तब चला जब वह पानी पीने भागीरथी तट पर आता दिखाई दिया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि दिल्ली के भजनपुरा में निवासी 25 वर्षीय आशीष चौहान पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह पूजा पाठ के लिए बीते 10 अगस्त को अपने परिजनों के साथ देवप्रयाग के निकट गांव दनसाडा आ रहा था। सड़क बन्द होने से सभी पैदल मार्ग से गांव को चले थे। मानसिक तौर पर बीमार चल रहा युवक रास्ते से ही अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब युवक का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने थाना देवप्रयाग में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस व परिजनों की काफी तलाश के बाद भी जब युवक का कोई सुराग नहीं मिला तो सभी उसके साथ अनहोनी हो जाने की बात मान बैठे। मगर अचानक बीती शाम किसी ने थाने में सूचना दी कि एक युवक कुछ दिन से बेली के जंगल से पानी पीने नदी पर आते दिख रहा है। जिस पर पुलिस व परिजन वहां पहुंचे। जहां युवक एक खंडहर में सुरक्षित मिला। परिजनों के मुताबिक युवक इलेक्ट्रिक में आईटीआई है व अपने पिता के स्थान पर उसे मृतकाश्रित की नौकरी भी मिलने वाली है। युवक के मिलने की आशा छोड़ चुके परिजन उसके मिल जाने से काफी खुश हैं। वहीं युवक के घने जगल में जंगली जानवरों के बीच इतने दिनों तक सिर्फ पानी पीकर जिंदा रहने से सभी हैरान भी हैं।