जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को उत्तराखंड ट्रैफिक आई ऐप का प्रचार प्रसार करने हेतु समस्त थाना व यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसको लेकर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन को इस ऐप की जानकारी भी दी जा रही है। पुलिस के द्वारा हेलमेट पहने, ट्रिपल रायडिंग, ओवर लोडिंग, नो पार्किंग, बिना सीट बेल्ट आदि के उल्लंघन करने पर इस ऐप के माध्यम से पांच सौ से अधिक शिकायतों के सापेक्ष 208 के चालान किये गए। एसएसपी ने आम लोगों से भी इस ऐप का प्रयोग करने को कहा है। उन्होंने बिना हेलमेट, ट्रिपल रायडिंग, ओवर लोडिंग, नो पार्किंग तथा बिना सीट बेल्ट आदि के उल्लंघन की घटनाओं पर उस वाहन के नंबर का फोटो या सूक्ष्म वीडियो क्लिप इस ऐप पर अपलोड कर यातायात नियमों के पालन कराने में पुलिस का सहयोग करने को कहा है।