कोटद्वार-पौड़ी

यूकेडी का बड़ा बयान 2022 में करेगें राष्ट्रीय दलों का सफाया

Spread the love
यूकेडी ने सतपुली बाजार में चलाया सफाई अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। उत्तराखण्ड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता शांति प्रसाद भट्ट व विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र रावत ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय दलों का सफाया करेगें। उन्होंने कहा कि जब तक उत्तराखण्ड में क्षेत्रीय पार्टी सत्ता में नहीं आती तब तक उत्तराखंड का विकास नहीं हो सकता है।
यूकेडी ने सतपुली बाजार में सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की। यूकेडी के वरिष्ठ नेता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल का केंद्र बिंदु है, इस क्षेत्र ने उत्तराखंड को दो-दो मुख्यमंत्री दिये, एक पर्यटन मंत्री दिया और नगर पंचायत में भी इन्हीं का राज है। ट्रिपल इंजन होने के बावजूद सतपुली को चमन बन जाना चाहिए था, लेकिन ठीक इसका उल्टा हुआ है। वर्तमान में सतपुली में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है, नदियों में कचरे के ढेर लगे हैं, जबकि उत्तराखंड में एनजीटी स्थापित है। सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। नेशनल हाईवे दुगड्डा से सतपुली तक पूरी तरह से खराब हो चुका है, परन्तु जिम्मेदार जनप्रतिनिधि कुम्भकर्णीय नींद सो रखे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!