सदन में उठे प्रकरणों पर हो त्वरित कार्यवाही : डीएम
नई टिहरी। जिला पंचायत की सामान्य बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पहुंची डीएम इवा श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को सदन के माध्यम से सामने आई समस्याओं के त्वरित निदान के आदेश देते हुये विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिये। जिला पंचायत सभागार बौराड़ी में आयोजित इस बैठक में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये सभी जिला पंचायत सदस्यों सहित प्रमुख जनप्रतिनिधियों से विभागवार सभी विभागों की समीक्षा करते हुये क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुये अधिकारियों से त्वरित निदान की मांग रखी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के जिन विकास कामों को लेकर विभागीय अधिकारियों से संतुष्ठ नहीं है, अधिकारी तालमेल बैठाते हुये विकास कामों को त्वरित गति से पूरा करने के साथ ही जमीन पर उतारने का काम भी करें। सदन में उठाये प्रकरणों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुये कार्यवाही अवश्य सुनिश्चित करें। जिला पंचायत की बैठक जनप्रतिनिधियों ने बैठक में लोक निर्माण विभाग, एडीबी, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, लोनिवि (विश्व बैंक), राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), परिवहन विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, वन विभाग, जल निगम, जल संस्थान, स्वजल परियोजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आर्युवेद होम्योपैथी, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, विद्युत विभाग, उरेडा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति, पर्यटन विभाग, समाज कल्याण विभाग से सम्बंधित समस्याओं को रखा। जनप्रतनिधियों ने कहा कि मोटर मार्गों पर साईन बोर्ड लगाने जरूरी है, ताकि देर-सवेर इन सड़क मार्गों पर चलने वाले लोगों को सही सूचना मिल सके। क्षतिग्रस्त कुरेथ मोटर मार्ग को सही करने की मांग मांग भी सदन में रखी गई। चौपड़ियाल गांव तक संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग भी रखी गई। श्रीकोट मोटर मार्ग व छतियाड़ा-खवाड़ा मोटर मार्ग की समस्याओं को भी सामने रखा गया। तिनकखाल-कोटधार, सांदणा मोटर मार्ग, डोबरा-चांठी मोटर मार्ग, गैरी राजपूतों की-गोदड़ी मोटर मार्ग को लेकर भी सदन में सवाल उठाये गये। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, जिपंस रघुवीर सजवाण, अपर मुख्याधिकारी जिला पंचायत संजय खंडूरी, सीएमओ डॉ संजय जैन, प्रमुख जाखनीधार सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।