स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन सुरक्षा को हो रही निरंतर सैंपलिगं
रुद्रप्रयाग। कोरोना से बचाव के प्रति जिले में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि कोविड के प्रति लोग बेखबर हो गए हैं किंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के लिए निरंतर सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह से कोई पॉजिटिव संक्रमण न फैला सके और समय पर उसको उपचार मिल जाए। जिला प्रशासन के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग अनेक जगहों पर टीम भेजकर कोरोना सैंपलिंग करा रहा है। एक ओर कोविड टीकाकरण कर लोगों को सुरक्षित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सैंपलिंग कर कोरोना संक्रमण की संभावनाओं पर भी लगातार निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप में दो दिनों में करीब 70 से अधिक लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। वहीं पुलिस बैरियर खांकरा और अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना सैंपल ले रही है। हालांकि अब किसी से जोर जबरदस्ती नहीं की जा रही है। पूछने पर जो भी लोग सहमति व्यक्त करें, या फिर किसी को संक्रमण की आंशका लग रही है वह जांच करा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि कोरोना के प्रति लगातार सजग रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से मास्क पहनने के साथ ही सोसल डिस्टेंसिंग और जरूरी रूप से टीकाकरण के लिए निरंतर आग्रह करता रहा है। अब भी विभागीय स्तर पर सैंपलिंग की जा रही है ताकि कोई भी कोविड का केस आम समाज में घूमता न रहे।