नेत्रदान पखवाड़ा मनाया
अल्मोड़ा। नगर के गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. दीप प्रकाश पार्की समेत चिकित्सकों ने नेत्रदान का महत्व समझाते हुए इसे महादान की संज्ञा दी। इस मौके पर चार मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी किए गए। पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेत्र सर्जन डॉ. पार्की ने कहा कि किसी भी आयु के लोग नेत्रदान कर सकते हैं। उन्होंने आंखों की सुरक्षा के उपाय भी बताए। वरिष्ठ निश्चेतक डॉ. पुष्पा कन्याल व डॉ. वीके गड़कोटी ने नेत्रदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे किसी जरूरतमंद की दुनिया रोशन हो सकती है। एक स्वस्थ्य व्यक्ति दो लोगों को दृष्टि लाभ दे सकता है। उन्होंने नेत्रदान के लिए सभी को प्रेरित भी किया। वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ. मुकेश जोशी ने कहा कि कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है। वरिष्ठ दृष्टिमितिज आरती सोनी ने नेत्रदान की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। इस मौके पर नेत्र सर्जन डॉ. पार्की ने मोतियाबिंद के चार मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन भी किए। उन्होंने रोगियों की शंकाओं का भी समाधान किया। दृष्टिमितिज आरती सोनी ने 28 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया।