राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर जताया संदेह, डीएम से लगाई गुहार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पौड़ी ब्लॉक के अयाल गांव की सीमा के अंतर्गत सिविल वन क्षेत्र में देवदार के 28 पेड़ो के अवैध कटान के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। यही नहीं ग्रामीणों ने राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर भी संदेह जताया है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर इस मामले में शीघ्र ही ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है।
मंगलवार को अयाल गांव के ग्रामीणों ने 28 देवदार के पेड़ों के अवैध कटान पर कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बीते 17 अगस्त को प्रशासन से शिकायत की गई कि गांव के सिविल वन क्षेत्र में देवदार के हरे पेड़ों का अवैध कटान किया गया। जिस पर प्रशासन की टीम ने निरीक्षण कर जांच शुरू की। जांच में 28 देवदार के पेड़ों के कटने की पुष्टि हुई। जिस पर तहसील प्रशासन ने मामले में अज्ञात के खिलाफ उत्तर प्रदेश वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में राजस्व विभाग ने अपनी जांच में कुछ तथ्य उजागर नहीं किए है। ग्रामीणों ने डीएम से इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।