शनिवार तक हो जायेंगे नीति घाटी में विद्युत की आपूर्ति सुचारु
चमोली। पिछले 20 दिनों से नीति घाटी के सभी दर्जन भर गांव घुप अंधरे में हैं। 13 अगस्त को मरखुड़ा तमक में पहाड़ी के टूटने के कारण पूरी नीति घाटी की बत्ती गुल हो रखी है जिसे बहाल करने में ऊर्जा निगम लगा हुआ है। यहां पर 200 मी. से अधिक में पहाड़ी लगातार दरक रही है। जिस कारण से तमक के आसपास पूरी विद्युत लाइन व 15 से अधिक पोल पूर्ण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिस कारण से पूरी नीति घाटी अंधरे में है। अब ऊर्जा निगम ने नीति घाटी के सभी गांवों को रोशन करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। यदि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो शनिवार तक घाटी में बिजली आपूर्ती बहाल कर दी जायेगी। ऊर्जा निगम के जेई रमेश पंवार कहते हैं कि पुरानी लाइन पूरी तरह से टूट गई है व जिस तरफ से पुरानी लाइन थी वहां से इसे ठीक करना फिलहाल नामुमकिन है इस लिए नदी के दूसरे किनारे से नई लाइन बिछायी जा रही है, कहते हैं कि नदी से लोहे के विद्युत पोल को पार करना एक चुनौती थी लेकिन ऊर्जा निगम ने नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे तक लोहे के रस्से लगाकर विद्युत पाइपों को आर पार किया जा रहा है। बताया कि घाटी में बिजली सुचारु करने की वैकल्पिक व्यवस्थ पूरी कर ली गई है व शनिवार की सुबह तक विद्युत की आपूर्ति सुचारु हो जायेगी। घाटी के जुमा, तमक, कागा, गरपक, द्रोणागिरी, जेलम, कैलाशपुर, मलारी, कोषा, नीति, बाम्पा, मैहरगांव, गमशाली, आदि गांवों में पिछले 20 दिनों से बिजली नही है।