4 अक्टूबर से होगा रामलीला मंचन, तैयारियां शुरू
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। श्री बाल रामलीला कमेटी ने रामलीला मंचन की तैयारी शुरू कर दी है। जहां सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया वहीं कलाकार रिहर्सल में कला को धार दे रहे हैं। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना प्रोटोकाल के तहत आयोजन होगा।
सोमवार को कमेटी की आयोजित बैठक में रामलीला मंचन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 4 अक्टूबर से रामलीला शुरू की जाएगी। 15 अक्टूबर को ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा ग्राउण्ड में 60 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। 17 अक्टूबर को प्रसिद्ध जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के भजनों के साथ माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात भंडारे के साथ समापन होगा। बैठक में सर्वसम्मति से ज्ञान सिंह नेगी को अध्यक्ष, पार्षद विपिन डोबरियाल को कार्यकारी अध्यक्ष, नितिन गुप्ता को सचिव, पंकज अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, दिनेश शर्मा को सह कोषाध्यक्ष, विनय भाटिया को मंच संचालन की जिम्मेदारी दी गई। जबकि जयप्रकाश केष्टवाल, जगदीश फुलारा, कमल आर्य को डारेक्टर की जिम्मेदारी दी गई। संजय शर्मा, रणजीत नेगी, सुनीता माहेश्वरी, मीना सेमवाल, अनिल नेगी, संजय रावत, दिनेश तड़ियाल, अजय कश्यप, पंकज गुप्ता, आनन्द सिंघानिया, विजय अग्रवाल को उपाध्यक्ष चुना गया। शैलेंद्र सिंह रावत, सत्यपाल सिंह नेगी, अनिल कंसल, सुरेश बंसल, उमेश त्रिपाठी, शशिकांत, श्रीमती कुसुम मोंगिया, ओमप्रकाश भाटिया को संरक्षक, अधिवक्ता अरविंद वर्मा को कानूनी सलाहकार, अंकित अग्रवाल को मीडिया प्रभारी चुना गया।