हाईटेंशन बिजली लाइन शिफ्ट करने को लेकर कांग्रेस दिया धरना
चमोली। नगर पालिका के बहुगुणानगर में आवासीय मकानों के पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की लाइनों को शिफ्ट करने की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट ने बहुगुणानगर में धरना दिया। सूचना पर कांग्रेस नगर और ब्लाक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर समर्थन में धरना दिया। बहुगुणानगर में खतरे का सबब बनी बिजली की लाइनों को हटाने की मांग को लेकर हरिकृष्ण भट्ट ने सुबह ग्यारह बजे धरना शुरू किया। बाद में यहां कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महेश खंडूड़ी, ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सगोई, उपाध्यक्ष पुष्कर रावत, जिला प्रवक्ता ईश्वरी मैखुरी, प्रदेश प्रवक्ता राजा चौहान, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भुवन नौटियाल, प्रदेश सचिव मुकेश नेगी सहित स्थानीय महिला कमला रतूड़ी, सरला खंडूड़ी, आशीष मित्तल, नीलम चौहान आदि ने भी समर्थन में धरना दिया। सूचना पर पुलिस और ऊर्जा निगम के कर्मी मौके पर पहुंचे। जिस पर एसडीओ मुकेश कुमार ने जल्द बिजली लाइनों को शिफ्ट करने का आश्वासन दिया। जिस पर करीब पांच घंटे पर कांग्रेस और स्थानीय लोगों ने धरना समाप्त किया।