सरकार की बुद्धि शुद्धि को किया हवन यज्ञ
रुद्रप्रयाग। स्वीकृत बधाणी छेनागाड मोटर मार्ग निर्माण और बरसिर बधाणी मोटर मार्ग को हाट मिक्स करने की मांग को लेकर बांगर आंदोलनकारी चिरंजी प्रसाद सेमवाल का आमरण अनशन छठवें दिन भी जारी रहा है। इस दौरान आंदोलन को समर्थन देने वाले लोगों ने धरना स्थल पर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ में आहुतियां डालीं। भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी चिरंजी प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जब तक शासन प्रशासन ने बधाणी छेनागाड मोटर मार्ग निर्माण में आ रही वनभूमि की खामियों का निस्तारण नहीं किया व बरसिर बधाणी मोटर मार्ग को हाट मिक्स से डामरीकरण करने की कार्रवाई नहीं की तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी। उनके साथ भूख हड़ताल करने वालों में कमल सिंह मेंगवाल का अनशन भी जारी रहा है। सोमवार को बुद्धि शुद्धि यज्ञ में ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, अजय पुण्डीर, विनोद थपलियाल, बांगर विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रौथाण, मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज रावत, बांगर विकास समिति संरक्षक सरवीर सिंह मेंगवाल, बांगर विकास समिति सचिव संजय सेमवाल, प्रधान धारकुडी भगवान सिंह, क्षेपंस प्रतिनिधि प्रदीप रोथाण, सुरेन्द्र सेमवाल, मोहन मेंगवाल, गम्भीर सिंह मेंगवाल, भरत पंवार, केशर सिंह, पंडित सुरेन्द्र दत्त, विपिन चन्द्र, सुरेश चन्द्र आदि द्वारा यज्ञ किया गया। तहसीलदार जखोली मौ? शाबाद का कहना है कि बधाणी छेनागाड मोटर मार्ग की वनभूमि निस्तारण के लिए वन विभाग व लोनिवि के संयुक्त प्रयास जारी हैं।