कोसी में महिला का शव मिला, बच्ची लापता
रुद्रपुर। तेज बहाव के बीच कोसी नदी को पार कर रहे ट्रैक्टर पलटने से एक महिला की मौत हो गई है। जबकि उसकी 5 वर्षीय बेटी 24 घंटे से लापता है। एनडीआरएफ और पुलिस की टीम लगातार कोसी में सर्च अभियान चला रहे हैं।बुधवार की देर शाम कोसी नदी के मानकी घाट पर ट्रैक्टर नदी के पानी में पलट गया था। हादसे में चालक समेत 6 लोग ट्रैक्टर पर सवार थे। हादसे के बाद 4 लोगों को मौके पर ही बचा लिया गया, लेकिन एक महिला मुन्नी तथा उसकी 5 वर्षीय पुत्री सिमरन ट्रैक्टर के नीचे दब गई थी। पानी का तेज बहाव होने के चलते इन दोनों को पता नहीं चल पा रहा था। सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीमों ने मंगलवार रात से ही अभियान शुरू कर दिया था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे एनडीआरएफ की टीमों ने मुन्नी की लाश को पानी से निकाल लिया, लेकिन सिमरन का कुछ पता नहीं चला। टीमों ने करीब 7 किमी के एरिये में सिमरन को सर्च किया। बावजूद उसके सिमरन का कुछ पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ 15 के अधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, लंबे समय से बच्ची के नहीं मिलने से ग्रामीणों में भी रोष है।