चार सूत्रीय मांगों को लेकर भाकिसं ने किया धरना प्रदर्शन
रुद्रपुर। चार सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय भारतीय किसान संघ के आह्वान पर किसानों ने गल्ला मंडी में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने पीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए मांगें पूरी नहीं होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने कहा फसलों का सही मूल्य नहीं मिलने पर किसानों की आर्थिक हालत दयनीय होती जा रही है। किसानों को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार को संघ की चार सूत्रीय मांगों पर गौर करना चाहिए। बुधवार को भाकिसं के जिलाध्यक्ष कुंवरपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग गल्ला मंडी परिसर में इकठ्ठा हुए। कहा पिछले दो साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण करने, कृषि उत्पादों का मूल्य नियंत्रण के लिए स्वतंत्र बाजार व्यवस्था लागू करने, बाजार भाव एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य का सरल रास्ता निकालने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। यहां दिनेश नाथ मिश्र,संगीता वामल,प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह, प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार साहू, सुकर्म पाल राणा, मंजू कैंथोला, जसपाल सिंह, रोशन लाल, जितेंद्र सिंह रहे।