सर्प दंश से युवती की हुयी मौत
चमोली। गैरसैंण विकासखंड के ग्राम पंचायत मालसी गांव के उपग्राम गरीब नगर की 20 वर्षीय पूजा देवी की सर्प दंश से मौत हो गयी है। भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री वीरन्द्र प्रभु ने बताया कि मालसी गांव के गरीब नगर की युवती पूजा देवी को गत सोमवार 6 सितंबर शाम घर के पास बने शौचालय जाते समय सांप ने काट लिया था परिजन तुरंत निजी वाहन से उन्हें उसी दिन उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग उपचार के लिए ले गये थे। 7 सितंबर को स्वास्थ्य ठीक होने पर महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। बुधवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी तथा मौके पर ही महिला की मौत हो गयी। मृतका की इसी जून माह में शादी हुयी थी।